India Block VP Candidate: इंडिया गठबंधन आज घोषित करेगा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार? इन तीन नामों पर मंथन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, लेकिन विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की ओर से अभी अपने प्रत्याशी का ऐलान होना बाकी है। सूत्रों के अनुसार, इंडिया गठबंधन आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में एक साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।

इसी सिलसिले में मंगलवार यानी की आज दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास पर विपक्षी दलों की अहम बैठक होगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा की जा सकती है।

किन चेहरों पर हो रही है चर्चा?

सूत्रों की मानें तो इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता कई प्रमुख नामों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। इनमें चंद्रयान-1 मिशन के नेतृत्वकर्ता और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक मैलस्वामी अन्नादुरई का नाम प्रमुखता से उभर रहा है। विपक्ष इस चुनाव को लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की लड़ाई के रूप में पेश करने की रणनीति बना रहा है। इसके अलावा, तमिलनाडु से डीएमके के सांसद तिरुचि सिवा का नाम भी चर्चा में है।

साथ ही, महात्मा गांधी के परपोते और इतिहासकार तुषार गांधी का नाम भी शुरुआती विचार-विमर्श में सामने आया है, ताकि इस चुनाव को बीजेपी के खिलाफ वैचारिक टकराव के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। इसके अतिरिक्त, महाराष्ट्र से एक दलित बुद्धिजीवी के नाम पर भी इंडिया गठबंधन विचार कर रहा है।

राधाकृष्णन की पीएम मोदी से मुलाकात

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन सोमवार को दिल्ली पहुंचे। हवाई अड्डे पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। दिल्ली पहुंचने के बाद राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

यह भी पढ़ेंः ट्रंप ने की पुतिन-जेलेंस्की मुलाकात की पूरी तैयारी: यूक्रेन-रूस युद्ध के समाधान को लेकर नया कदम

संबंधित समाचार