नशीली खीर खिला उड़ाए 50 लाख, बैंक उप प्रबंधक के घर से दंपती गिरफ्तार
गृह प्रवेश के नाम पर कराया हवन, फिर खीर में नशा खिलाकर मां-बेटे को किया बेसुध
कानपुर, अमृत विचार : कल्याणपुर में बैंक उप प्रबंधक के घर हुई 50 लाख की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाली नौकरानी और उसके पति को पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर उनके पास से पूरा माल बरामद कर लिया।
आवास विकास निवासी गौरव सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा (कन्नौज) में उप प्रबंधक हैं। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को एक महिला अपने पति संग घर के बाहर आई और नौकरी की मांग की। उनकी बुजुर्ग मां चित्रा देवी ने तरस खाकर उसे काम पर रख लिया। 10 अगस्त को महिला ने गृह प्रवेश के नाम पर घर में हवन कराया और देर रात प्रसाद के रूप में नशीली खीर खिला दी। मां-बेटे के बेसुध होते ही महिला और उसके पति ने घर से करीब 45 लाख कीमत के गहने और 4 लाख नकद पार कर दिए।
पुलिस ने सोमवार शाम बारासिरोही नहर पुल से दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान झांसी के बड़ागांव निवासी प्रेम उर्फ पिंकी रैकवार और उसके पति विजय कुमार रैकवार के रूप में हुई। पूछताछ में विजय ने खुलासा किया कि वह और उसके भाई कई जिलों में किराए के मकान लेकर ऐसी घटनाएं कर चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे थे।
डिग्गी में माल रख घूमते रहे ग्रामीण इलाकों में : घटना के बाद दंपती गौरव की स्कूटी भी उठा ले गए। गहने और नगदी को स्कूटी की डिग्गी में रखकर शिवराजपुर, बिल्हौर और आस-पास के गांवों में घूमते रहे ताकि शक न हो। पकड़े जाने के डर से दंपती ने अपने और चोरी के तीनों मोबाइल पनकी नहर में फेंक दिए। हालांकि चोरी की गई नकदी से खरीदे गए नए तीन मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें:- कानपुर का गौरव: जीएसवीएम की तीन छात्राएं राष्ट्रीय रिसर्च प्रोग्राम में पहुंचीं
