किलकारी कॉल सेवा के जरिये गर्भवतियों, प्रसूताओं को किया जा रहा जागरूक, मातृ शिशु देखभाल की दी जा रही जानकारी
लखनऊ, अमृत विचार : केंद्र सरकार ने गर्भवतियों और एक वर्ष आयु तक के बच्चों की देखभाल के लिए मोबाइल आधारित किलकारी सेवा शुरू की गई है। इसमें लाभार्थी के मोबाइल पर आडियो, वीडियो संदेश भेजकर गर्भावस्था, प्रसव, बच्चे की देखभाल व टीकाकरण की जानकारी दी जाती है।
संयुक्त निदेशक एवं राज्य नोडल अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने, महिलाओं एवं शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। इसी क्रम में ये सेवा की शुरु की गई है। इसमें गर्भवती और एक वर्ष आयु तक के बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े संदेश लाभार्थी के मोबाइल पर भेजे जाते हैं।
उन्होंने बताया कि ‘किलकारी’ का अर्थ है ‘एक बच्चे की गूंज’, ये केंद्रीकृत इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (आईवीआर) आधारित मोबाइल स्वास्थ्य सेवा है। प्रदेश में आरसीएच पोर्टल पर पंजीकृत 17.76 लाख गर्भवती किलकारी मोबाइल सेवा का लाभ ले रही हैं। इस मौके पर एडी मंडल डॉ. जीपी गुप्ता, किलकारी कार्यक्रम के राज्य समन्वयक मनीष शर्मा और स्टेट ट्रेनर सुरेन्द्र आदि मौजूद रहें।
प्रशिक्षण दिया गया
किलकारी मोबाइल सेवा को लेकर लखनऊ मंडल के जिला एवं ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों काे अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। छह दिवसीय प्रशिक्षण के बाद मंगलवार को प्रमाणपत्र सौंपे दिए गए। लखनऊ के अलावा, हरदोई, खीरी,रायबरेली, सीतापुर, और उन्नाव के लगभग 300 स्वास्थ्य अधिकारियों को बैचवार प्रशिक्षण दिया गया।
