फर्जी दस्तावेज़ से नौकरी पाने वाले सात सहायक अध्यापक बर्खास्त, एफआईआर के आदेश
बाराबंकी, अमृत विचार : फर्जी अंकपत्र और प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने वाले सात सहायक अध्यापकों और अध्यापिकाओं को बर्खास्त कर दिया गया है। इस बड़ी कार्रवाई के आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए हैं। साथ ही सभी फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और वेतन की रिकवरी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बर्खास्त किए गए शिक्षक व शिक्षिकाओं में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कबूलपुर में जीव विज्ञान के पवन कुमार, राजकीय हाईस्कूल काजीबेहटा में अंग्रेजी के अतुल प्रकाश वर्मा व हिंदी की अंकित धर्मा, राजकीय हाईस्कूल रसूलपुर में गणित/विज्ञान की लक्ष्मी देवी, राजकीय हाईस्कूल दानापुर कयामपुर में गृह विज्ञान की प्रियंका, राजकीय इंटर कॉलेज जैदपुर अंग्रेजी के आनंद सोनी और राजकीय हाईस्कूल मित्तई देवा में अंग्रेजी की शिक्षिका सलोनी अरोरा शामिल हैं। डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर इन सभी को सेवा से हटा दिया गया है और थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:-फर्जी मार्कशीट से बनी थी नौकरी की राह, 22 शिक्षक बर्खास्त प्राथमिकी के आदेश
