आदित्य वर्मा हत्याकांड: मां ने आंचल फैलाकर अधिकारियों से मांगा इंसाफ, स्कूल की मान्यता रद्द करने और हत्यारोपितों को जेल भेजने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गाजीपुर, अमृत विचार : सनबीम स्कूल, महराजगंज में 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा (15) की चाकू से हत्या के मामले ने जिले को हिला दिया है। मृतक के परिजन और ग्रामीण गुरुवार को डीएम व एएसपी ग्रामीण से मिलने पहुंचे। मौके पर आदित्य की मां गुड़िया फूट-फूटकर रोती रही और आंचल फैलाकर न्याय की गुहार लगाई।

मां बोली - “मेरे बेटे ने बहुत दर्द सहा होगा” : आदित्य की मां ने अधिकारियों से कहा, “मुझे इंसाफ चाहिए। जिस तरह मैं दर्द में हूं, वैसे ही दोनों आरोपी भी दर्द झेलें। उन्हें आजीवन कारावास किया जाए।” उनका रोना देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें भर आईं।

स्कूल प्रशासन पर उठे सवाल : गुड़िया ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, “अगर समय पर अस्पताल ले जाया जाता तो मेरी संतान बच सकती थी। इस स्कूल की मान्यता रद्द होनी चाहिए और कोई अपना बच्चा यहां न भेजे।”

पिता का आरोप -“समय पर मदद न मिलने से हुई मौत”: आदित्य के पिता शिवजी ने कहा कि स्कूल प्रशासन घटना के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने डीएम और एसपी से मुलाकात कर स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की।

घटना का मामला : पुलिस के अनुसार, गाजीपुर के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार को कक्षा 9 के छात्र ने फल काटने वाले चाकू से कक्षा 10 के छात्र आदित्य वर्मा पर हमला किया। वारदात में आरोपी सहित तीन छात्र घायल हुए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली पुलिस ने मौके से चाकू बरामद किया और फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए। सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिए गए हैं। घटना से पहले छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें:-CM Yogi का संदेश: बाबूजी के आदर्शों पर डबल इंजन सरकार, सपा की साइकिल उखाड़ने का संकल्प

संबंधित समाचार