भारत में अपना श्री गणेश करेगा OpenAI, साल के अंत तक दिल्ली में खोलेगा अपना पहला Office 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। ओपनएआई की योजना इस साल के अंत में राष्ट्रीय राजधानी में अपना पहला भारतीय कार्यालय स्थापित करने की है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, यह कदम ऐसे बाजार में उसके कृत्रिम मेधा (एआई) उपकरणों की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को रेखांकित करता है जो चैटजीपीटी के लिए अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा एवं सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। 

ओपनएआई ने कहा कि उसने भारत में आधिकारिक तौर पर एक इकाई स्थापित कर ली है। साथ ही एक समर्पित स्थानीय दल की नियुक्ति शुरू हो गई है। बयान में कहा गया कि भारत में कार्यालय खोलना भारत-एआई मिशन के लिए ओपनएआई के समर्थन और भारत के लिए एआई के निर्माण हेतु सरकार के साथ साझेदारी करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

ओपनएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सैम ऑल्टमैन ने कहा, ‘‘ भारत में एआई के लिए उत्साह एवं अवसर का स्तर अविश्वसनीय है। भारत में वैश्विक एआई प्रमुख बनने के लिए सभी तत्व मौजूद हैं जिसमें अद्भुत प्रौद्योगिकी प्रतिभा, विश्वस्तरीय डेवलपर परिवेश और इंडियाएआई मिशन के माध्यम से मजबूत सरकारी समर्थन शामिल है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अपना पहला कार्यालय खोलना और एक स्थानीय दल का निर्माण करना, उन्नत एआई को पूरे देश में अधिक सुलभ बनाने एवं भारत के लिए तथा भारत के साथ एआई का निर्माण करने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहला कदम है।’’ 

बयान के अनुसार, स्थानीय दल स्थानीय साझेदारों, सरकारों, व्यवसायों, डेवलपर और शैक्षणिक संस्थानों के साथ संबंधों को मजबूत करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। भारतीय बाजार के लिए विकसित पहलों की हाल की घोषणाओं के बाद देश में कार्यालय स्थापित करने की खबर आई है। 

विकसित पहलों की हाल की घोषणाओं में चैटजीपीटी गो, ओपनएआई अकादमी, उन्नत इंडिक भाषा समर्थन आदि शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘‘ ओपनएआई का भारत में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्णय डिजिटल नवाचार एवं एआई अपनाने में देश के बढ़ते नेतृत्व को दर्शाता है। डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, एआई प्रतिभा व उद्यम-स्तरीय समाधानों में मजबूत निवेश के साथ भारत एआई-आधारित बदलाव की अगली लहर को आगे बढ़ाने के लिए विशिष्ट रूप से तैयार है।’’ 

ये भी पढ़े : चीन, पाकिस्तान जैसे देशों की 'ऑफेंसिव स्ट्रैटेजी' का डटकर मुकाबला करना जरूरी, UPSIFS में बोले साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स