निष्कासित विधायक पूजा पाल का बड़ा आरोप : मेरी हत्या हुई तो जिम्मेदार होंगे अखिलेश यादव"

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ अमृत विचार : समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके पति की हत्या हुई थी, उसी तरह उनकी भी हत्या हो सकती है और यदि ऐसा होता है तो इसके लिए सपा और अखिलेश यादव ही जिम्मेदार होंगे।

पूजा पाल ने दावा किया कि सपा के समर्थक उन्हें सोशल मीडिया पर गंदी गालियां और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने लिखा “मैंने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है, मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल चुकी है। अब मुझे मौत भी मिले तो गर्व होगा। लेकिन आपने मुझे बीच रास्ते अपमानित कर मरने के लिए छोड़ दिया है।”

“जनता और पाल समाज मेरी ताकत” : पत्र में पूजा पाल ने कहा कि पार्टी से निष्कासन का दर्द उनके लिए छोटा है। उन्हें भरोसा है कि प्रदेश की जनता और पाल समाज उनकी असली ताकत बनेंगे। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वे बिना सपा के सहयोग के दो बार विधायक चुनी जा चुकी हैं और आगे भी जनता के सहारे लड़ाई लड़ेंगी।

“सपा में पिछड़े-दलित दूसरे दर्जे के नागरिक” : सपा पर हमला बोलते हुए पूजा पाल ने लिखा कि पार्टी में पिछड़े, अति-पिछड़े और दलित नेताओं को हमेशा दूसरे दर्जे का नागरिक समझा जाता है, जबकि मुस्लिम even अगर वे अपराधी हों, तो प्राथमिकता और सम्मान दिया जाता है।

भाजपा से तुलना : उन्होंने कहा कि भाजपा में चाहे कोई कितना भी बड़ा अपराधी क्यों न हो, उसे सजा मिलती है। वहीं सपा में अपराधियों को संरक्षण मिलता है। उन्होंने यह भी तंज कसा कि उन्हें राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट देने पर निष्कासित कर दिया गया, जबकि हाल ही में दिल्ली में अखिलेश यादव ने खुद भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया।

यह भी पढ़ें:-सत्ता की भूख मिटाने के लिए बंगाल में घुसपैठ को बढ़ावा दे रही TMC, PM मोदी का ममता सरकार पर कड़ा प्रहार

संबंधित समाचार