गिरफ्तारी से बचने के लिए भाग रहे थे TMC विधायक साहा, ED के अधिकारियों ने दौड़कर पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की बुरवान विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक जीवन कृष्ण साहा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब छापेमारी के दौरान वह दीवार फंद कर भागने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि ये गिरफ्तारी बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी जांच के दौरान हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी की टीम जब विधायक साहा के घर पहुंची तो वो अचानक पहली मंज़िल से कूद गए और  दीवार फांदकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने अपने मोबाइल फोन को पास के ड्रेनेज में फेंक दिया, लेकिन ED अधिकारियों ने उसे तुरंत निकालकर बरामद कर लिया।

खबर अपडेट हो रही है...

संबंधित समाचार