अमेठी: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 मजदूर गंभीर रूप से झुलसे, रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। मंगलवार को अमेठी के औद्योगिक क्षेत्र कमरौली में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में फैक्ट्री में काम कर रहे चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में सभी घायलों को जगदीशपुर के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका प्रारंभिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घटना दोपहर के समय हुई जब फैक्ट्री में सामान्य रूप से काम चल रहा था। अचानक आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें तेजी से फैलीं, जिससे चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए। स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग को तुरंत सूचित किया गया।

दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

संबंधित समाचार