प्रतापगढ़: लेखपाल व प्राइवेट मुंशी 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
ट्रैप टीम एंटी करप्शन प्रयागराज ने किया आरेस्ट
कुंडा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। ट्रैप टीम एंटी करप्शन ने लेखपाल और प्राइवेट मुंशी को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया। नवाबगंज थाने में मामले का केस दर्ज किया गया। जेठवारा थाना के शीतल पट्टी संडवा खास निवासी मेडिकल लाल वर्मा कुंडा तहसील में लेखपाल है। उसने नवाबगंज के ककरिहां निवासी शिवम कुमार पुत्र स्व.संतोष कुमार को प्राइवेट मुंशी रखा है।
नवाबगंज थाने के परियांवा गांव निवासी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि बारिश के दौरान पुश्तैनी मकान गिर गया था। पक्का बनाए जाने की अनुमति के लिए 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है। पैसा न देने पर अनुमति पत्र नहीं दे रहे थे। कई बार तहसील का चक्कर काटने के बाद परेशान होकर पीड़ित ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक शाखा प्रयागराज से की थी।
मंगलवार दोपहर ट्रैप टीम एंटी करप्शन कुंडा पहुंची। टीम ने तहसील गेट के सामने एक कमरे में लेखपाल और मुंशी को 10 हजार घूस लेते पकड़ लिया। पूछताछ के बाद नवाबगंज थाने में केस दर्ज किया गया। कार्रवाई में प्रभारी राकेश बहादुर सिंह, एसआई अर्जुन सिंह सहित ट्रैप टीम शामिल रही।
