पीलीभीत: एक और निर्माणाधीन नाले ने कराई फजीहत, एक तरफ का हिस्सा गिरा...

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। एक तरफ बारिश के बाद हो रहा जलभराव और दूसरी तरफ समाधान निकालने के लिए किए जा रहे प्रयास नगर पालिका की फजीहत का सबब बने हुए है। हल्की सी बारिश के बाद अब एक और निर्माणाधीन नाला सुर्खियां बन गया। बारिश के बाद एक हिस्सा ढह गया। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। ठेकेदार पर मानकों की अनदेखी करने का भी आरोप स्थानीय लोग लगाते रहे। फिलहाल आनन फानन में लेबर लगाकर इसे दुरुस्त कराया जाता रहा।

शहर को जलभराव की दिक्कत से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका की ओर से नए नालों का निर्माण कराया जा रहा है। पिछले साल हुई बारिश में डिग्री कॉलेज चौराहा के पास का निर्माणाधीन नाले का हिस्सा ढह गया था। इसके बाद बीते माह हुई बारिश में नकटादाना चौराहा पर बन रहे पार्क की दीवार की ईटें गिरी और फिर सौंदर्यीकरण कार्य के बाद नेहरू पार्क की रेलिंग गिर गई थी। ठेकेदारों पर निर्माण कार्य में अनदेखी करने के आरोप लगाए गए। इसी बीच गुरुवार सुबह हुई पांच एमएम बारिश में एक नाले का एक तरफ का हिस्सा गिर गया। बता दें कि वार्ड नंबर पांच में बनकटरी रोड पर करीब एक माह पूर्व नाले का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। इसमें काफी हिस्सा बन चुका है।

गुरुवार को हुई पांच एमएम बारिश में नाले की एक तरफ की बीस मीटर का एक तरफ का हिस्सा ढह गया। जिसके बाद पहले से चल रही रार के बीच सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो वायरल होना शुरू हो गए। जिसमें स्थानीय महिलाएं भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाती रहीं। इधर, ठेकेदार ने लेबर लगाकर इसका आनन-फानन में सुधार शुरू करा दिया। ये तर्क दिया जाता रहा कि ढहने वाला हिस्सा एक दिन पहले ही बनवाया गया था। फिर स्थानीय लोगों ने घर के आगे की मिट्टी डाल दी, जिसके बाद ये हिस्सा गिर गया था। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

संबंधित समाचार