फसलों का फर्जी बीमा : इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

महोबा, अमृत विचार। जिले के किसान पहले से ही अतिवृष्टि सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। उस पर इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने किसानों की भूमि का फर्जी बीमा कर दिया। इसके चलते उन्हें बीमा राशि से भी हाथ धोना पड़ रहा है। किसानों ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से शिकायत की थी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिले की तीनों तहसीलों में जांच समिति गठित कर निष्पक्ष जांच के आदेश पारित किए थे। 

टीम द्वारा की गई जांच में पता चला कि महोबा के किसानों की जमीन का बीमा दूसरे जिलों के 41 लोगों के नाम पर किए गए। जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम के आदेश पर उप कृषि निदेशक राम सजीवन ने शहर कोतवाली में इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
 
महोबा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक पर किसानों की भूमि का फर्जी बीमा कराने का आरोप है। जांच में पता चला कि महोबा के किसानों की जमीन का बीमा दूसरे जिलों के लोगों के नाम पर किया गया। इस धोखाधड़ी में करोड़ों रुपये का बीमा क्लेम उठाया गया और असली किसानों को न तो इसकी जानकारी दी गई और न ही कोई लाभ मिला। किसानों की शिकायत पर डीएम गजल भारद्वाज ने तीनों तहसीलों में जांच समिति बनाई। टीम की जांच में सामने आया कि किसानों का डाटा वेरिफाई किए बिना ही क्लेम का भुगतान कर दिया गया। करीब 41 ऐसे किसान मिले जो महोबा के नहीं थे, लेकिन उनके नाम पर बीमा क्लेम का पैसा दिया गया। 

डीएम के आदेश पर उप कृषि निदेशक राम सजीवन ने शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। इफ्को टोकियो के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी और अन्य अज्ञात लोगों पर धारा 318 (4) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि इस पूरे मामले से साबित होता है कि जिन किसानों को संकट की घड़ी में सहारा देने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई थी, उसी योजना के नाम पर उन्हें लूटा गया। हालांकि अब मामला दर्ज होने के बाद किसानों को उम्मीद है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और उन्हें न्याय मिलेगा।

यह भी पढ़ें: चांदी की चम्मच पर भारी पड़ रही चाय की चम्मच... केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज

संबंधित समाचार