लखीमपुर खीरी : बकाया भुगतान न करने पर फंसे बजाज चीनी मिल खंभारखेड़ा के अध्याशी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। किसानों का बकाया 15487.52 लाख का भुगतान अभी तक न किए जाने पर बजाज चीनी मिल खंभारखेड़ा के अध्याशी समेत चार अफसर फंस गए हैं। कृषक सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड लखीमपुर के सचिव की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने चीनी मिल के अध्याशी, सीएफओ समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
  
कृषक सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड लखीमपुर के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 में बजाज हिन्दुस्थान लिमिटेड खम्भारखेडा ने  09 नवंबर 2024 को पेराई कार्य प्रारम्भ किया था। चीनी मिल ने 10 मार्च 2024 तक कुल 94.23 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की। राज्य परामर्शित मूल्य अगैती प्रजातियों के लिए 370.00 रुपये, सामान्य प्रजातियों के लिए 360.00 रुपये और अनुपयुक्त प्रजातियों के लिए 355.00 रुपये प्रति क्विंटल की दर से निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष खरीदे गए गन्ना का वाजिब भुगतान 34610.03 लाख रुपये हुआ। 

चीनी मिल को नियमतः गन्ना खरीद के 14 दिन के अंदर संबंधित गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान कर देना चाहिए, लेकिन चीनी मिल के अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया। चीनी मिल को समय व शीघ्र भुगतान करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी के स्तर से पहली नोटिस 13 जनवरी 2025, दूसरी 06 फरवरी और तीसरी नोटिस 30 मार्च को जारी की गई। उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ के स्तर से भी नोटिस निर्गत की गई। इसके बाद भी चीनी मिल के रवैया में कोई सुधार नहीं आया। आयुक्त, गन्ना एवं चीनी उत्तर प्रदेश की ओर से चीनी मिल के स्वामी डायरेक्टर को भी 09 अप्रैल को पत्र लिखकर चीनी मिल पर बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने के लिए कहा गया।  फिर भी कोई धअयान नहीं दिया गया। 

गन्ना आयुक्त की ओर से बजाज हिन्दुस्थान लि. खम्भारखेडा के खिलाफ 27400.52 लाख रुपये की वसूली प्रमाण पत्र भी जारी किया जा चुका है। चीनी मिल से संबंधित गन्ना किसान आये दिन गन्ना समिति, गन्ना विभाग व जिला प्रशासन कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। चीनी मिल पर अपने-अपने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराये जाने की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि बजाज चीनी मिल खम्भारखेडा पर पेराई सत्र 2024-25 का 29 अगस्त 2025 को अवशेष गन्ना मूल्य 15487.19 लाख रुपये का भुगतान बार-बार नोटिस देकर किए जाने के बावजूद भी चीनी मिल के प्रबन्ध तंत्र ने भुगतान नहीं किया है। 

उन्होंने चीनी मिल के प्रबंध निदेशक अध्याशी अजय कुमार शर्मा, मुख्य वित्त अधिकारी सीएफओ अवधेश कुमार गुप्ता, उपमहाप्रबंधक लीगल  सुनील कुमार ओझा और धर्मेन्द्र सिंह के विरुद्ध गन्ना मूल्य भुगतान न कर कृषकों के साथ विश्वासघात एवं धोखाधड़ी करने, आर्थिक शोषण करने, कृषकों में असंतोष को बढ़ावा देने आदि का आरोप लगाते हुए तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांचों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार