अखिलेश ने चुनाव आयोग को जानिए क्यों कहा 'जुगाड़ आयोग', 18 हजार एफिडेविट का हवाला देकर लगाया बड़ा आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का आरोप लगाए जाने के बाद विपक्ष लगातार हमलावर है। इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एआई से घपला पकड़ने वाला जुगाड़ आयोग 18 हजार एफिडेविट पर खामोश क्यों है।

सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए श्री यादव ने कहा “जब जुगाड़ आयोग एआई से सवा करोड़ का अपना घपला पकड़ सकता है तो फिर हमारे द्वारा दिये गये 18000 में से केवल 14 एफ़िडेविट का जवाब देने के बाद बचे 17986 एफ़िडेविट्स का क्यों नहीं।”

एक और पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा ने जब से विश्वविद्यालयों का ‘संगी-साथीकरण’ किया है।
तब से विश्वविद्यालय प्रशासन की भेदकारी व पक्षपाती राजनीति का छात्रों की पढ़ाई और उनके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। भाजपा जाए तो शिक्षा आए।”

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने इसके पहले आयोग को घेरते हुए 4 मामलाें में डीएम द्वारा दिए गए जवाबों को आधा-अधूरा बताया और शेष मामलों पर हिसाब देने की मांग की। इस मुद्दे को लेकर कठघरे में आयोग खड़ा करने का कोई मौका अखिलेश यादव नहीं छोड़ना चाहते हैं। बिहार में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने समाजवादी पार्टी के मुखिया आरा पहुंचे।

यह भी पढ़ें:-Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही, 250 लोगों की मौत, करीब 500 से अधिक घायल

 

संबंधित समाचार