Bareilly : गणेश विसर्जन पर रूट डायवर्जन, शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री
बरेली, अमृत विचार। रामगंगा घाट पर गणपति विसर्जन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने और शोभायात्राओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। डायवर्जन मंगलवार सुबह 4 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान शहर में भारी वाहनों का पूरी तरह से नो एंट्री रहेगी। वहीं रोडवेज बसें भी पुराने बस अड्डे से संचालित न होकर सेटेलाइट बस अड्डे से चलेंगी।
एसपी ट्रैफिक मोहम्म्द अकमल खान ने बताया कि दिल्ली, रामपुर, नैनीताल और पीलीभीत की ओर से आने वाले भारी वाहन झुमका तिराहा, परसाखेड़ा, विलवा और इनवर्टिस तिराहे से ही डायवर्ट कर दिए जाएंगे। वहीं लखनऊ जाने वाले ट्रक बड़ा बाईपास और फरीदपुर होकर निकलेंगे। इसके अलावा बदायूं जाने वाले वाहन फतेहगंजपूर्वी, दातागंज और देवचरा से भेजे जाएंगे और बदायूं की ओर से आने वाले वाहन देवचरा से ही डायवर्ट होकर लखनऊ, दिल्ली और पीलीभीत की तरफ भेजे जाएंगे।
बसों के लिए भी नया रूट बनाया गया है। दिल्ली-रामपुर और नैनीताल रोड की बसें मिनी बाईपास, इज्जतनगर तिराहा, डेलापीर और पीलीभीत बाईपास होते हुए सेटेलाइट बस स्टैंड तक आएंगी। बदायूं से आने वाली बसें देवचरा-दातागंज-फतेहगंजपूर्वी होते हुए सेटेलाइट पहुंचेंगी। वहीं रामगंगा घाटों पर ज्यादा भीड़ होने पर हल्के चारपहिया वाहनों को भी रोक दिया जाएगा। इन्हें बड़ा बाईपास और देवचरा से डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि विसर्जन के दिन बदायूं रोड पर जाने से बचें और वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।
