Health Alert: डेंगू को लेकर सतर्क रहे लोग, 10 हजार से कम हो तभी चढ़वाएं प्लेटलेट्स, जानें क्या बोले डॉक्टर
लखनऊ, अमृत विचार: डेंगू के बुखार में आम तौर पर प्लेटलेट्स काउंट तेजी से कम होने पर मरीज घबरा जाते हैं। किंतु जब तक प्लेटलेट्स काउंटर 10 हजार से कम या रक्तस्राव न हो तब तक प्लेटलेट्स चढ़ाने से बचने की जरूरत है। मरीज की तबीयत का आंकलन कर डॉक्टर प्लेटलेट्स चढ़ा सकते हैं। ये जानकारी ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष व रजिस्टार डॉ. सुब्रत चन्द्रा ने दी।
डॉ. चंद्रा सोमवार को लोहिया संस्थान में जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि डेंगू मरीजों का डॉक्टर की सलाह पर इलाज कराएं। जरूरत पड़ने पर सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) से मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाया जा सकता है। इसमें मरीज के ब्लड ग्रुप के डोनर से मशीन के माध्यम से प्लेटलेट्स निकाला जाता है। उसे मरीज में प्रत्यारोपित किया जाता है। इससे मरीज के शरीर में प्लेटलेट्स काउंट तेजी से बढ़ता है। जबकि आरडीपी यानी पैकेट में सुरक्षित रखे गए प्लेटलेट्स से काउंट तेजी से नहीं बढ़ता है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन से चार माह में रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकती है। साथ ही डोनर अपनी सेहत भी संवार सकता है। जैसे शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा पर फर्क पड़ सकता है।
यह भी पढ़ेंः UP: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, 22 जनपदों में अलर्ट जारी
