No helmet no fuel: बाराबंकी में 18 दोपहिया वाहनों का हुआ चालान, डग्गामार बस सीज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग ने नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत मंगलवार को आलापुर स्थित पेट्रोल पंप पर जांच के दौरान बिना हेलमेट ईंधन भरवाने पहुंचे 18 दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन व प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया है कि बिना हेलमेट वाले चालकों को पेट्रोल न दें।

वहीं यात्री व मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की टीम ने लखनऊ-बाराबंकी हाईवे पर जांच के दौरान एक डग्गामार बस को कागजातों में गड़बड़ी पाए जाने पर सीज कर थाने में निरुद्ध किया। अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Good News: आउटसोर्सिंग कर्मियों के हित में योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब कर्मचारियों को मिलेगा पूरा मानदेय, जानिए कैसी होगी नई व्यवस्था

संबंधित समाचार