दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट ? हरदोई में ई-रिक्शा ड्राइवर की गला रेतकर हत्या, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हरदोई, अमृत विचार: शहर के राधानगर निवासी ई-रिक्शा ड्राइवर अंशुल यादव उर्फ छोटू की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त अंकित, पुत्र बाबूलाल, निवासी गुरगुज्जा को हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड की सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी। 

मंगलवार शाम को अंशुल की ई-रिक्शा के अंदर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। शुरुआत में इसे हादसा माना गया, लेकिन जांच में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। सीओ सिटी अंकित मिश्रा, सीओ हरियावां अजीत सिंह चौहान और एसडीएम सदर सुशील कुमार ने भीड़ को शांत कर जाम हटवाया। 

MUSKAN DIXIT (9)

पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी दोस्त अंकित को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि गहन जांच के बाद हत्या के पीछे का कारण और पूरी सच्चाई जल्द ही उजागर हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Lucknow News: बेहटा में तीसरी बार हुआ ब्लॉस्ट, गड्‌ढों में दबाया था बारूद, पुलिस की बड़ी लापरवाही!

संबंधित समाचार