UP : तालाब से प्रकट हुये हनुमानजी, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

जगदीशपुर, अमेठी अमृत विचार। कमरौली थाना क्षेत्र के बनभरिया गांव में बुधवार शाम उस समय हर्ष और उत्साह का माहौल बन गया, जब गांव के शीतला माता मंदिर के सामने स्थित तालाब के सूखे हिस्से से हनुमानजी की प्राचीन पत्थर की प्रतिमा निकल आई। प्रतिमा के दिखाई देते ही पूरे गांव में खबर फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जयकारों के साथ मौके पर पहुंच गए। गांव के युवक अखिलेश उर्फ सोमिल कनौजिया (20) ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ तालाब किनारे गाय चरा रहा था।

इसी दौरान उसकी नजर तालाब में दबे हुए एक पत्थर पर पड़ी। जिज्ञासावश उसने लकड़ी से मिट्टी हटाना शुरू किया। कुछ ही देर में लगभग डेढ़ से दो फीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा दिखाई दी।प्रतिमा के प्रकट होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई।

लोग नारियल और गोला फोड़कर पूजा-अर्चना करने लगे। तालाब किनारे लगातार “जय श्री राम” और “बजरंगबली की जय” के जयकारे गूंजते रहे।ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना गांव के लिए शुभ संकेत है। कई लोगों ने इसे दैवीय चमत्कार मानते हुए विशेष पूजा करने का संकल्प लिया है। फिलहाल प्रतिमा को सुरक्षित स्थान पर रखकर श्रद्धालु लगातार दर्शन कर रहे हैं। गांव में इस घटना के बाद से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और माहौल पूरी तरह भक्ति और आस्था से सराबोर है।

यह भी पढ़ेंः GST council meeting: जीएसटी काउंसिल की मीटिंग शुरू... जानें क्या होगा सस्ता, क्या होगा महंगा, कहां राहत और कहां बढ़ेंगी मुश्किले

संबंधित समाचार