UP : सीबीआई टीम ने रात भर खंगालीं फाइलें, मैनेजर व फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

चंदौसी, अमृत विचार। संभल जनपद के चंदौसी शहर की संभल गेट स्थित यूपी सर्व ग्रामीण बैंक शाखा में सीबीआई की टीम ने रात भर फाइलें खंगालीं। तड़के ऋण स्वीकृत करने की एवज 30 हजार की रिश्वत वसूलने के आरोपी बैंक मैनेजर व फील्ड ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया। टीम दोनों को अपने साथ गाजियाबाद ले गई। 

सीबीआई की कार्रवाई से बैंक में हड़कंप मचा है।चंदौसी में अपने भाई के साथ कपड़े की दुकान चलाने वाली महिला ने मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत छोटी परिधान निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए तीन लाख ऋण के लिए यूपी सर्व ग्रामीण बैंक संभल गेट शाखा में आवेदन किया था।

इस महिला ने सीबीआई गाजियाबाद में शिकायत दर्ज कराई थी कि बैंक ने 2 लाख 70 हजार रुपए का उसका ऋण मंजूर कर दिया। इसमें से एक लाख बयासी हजार पांच सौ रुपये उसे दे दिए गए लेकिन बाकी रकम के लिए बैंक मैनेजर व फील्ड ऑफिसर 30 हजार की रिश्वत मांग मांगने लगे।

इसके बाद ही 2 सितंबर को सीबीआई टीम चंदौसी पहुंची। सीबीआई की टीम दोपहर बाद 3:45 बजे बैंक शाखा में दाखिल हुई तो सुबह 5:00 बजे तक सीबीआई ने बैंक की तमाम फाइलें खंगालीं। इसके बाद बैंक के शाखा प्रबंधक पिंकेश कुमार और फील्ड ऑफिसर शैलेंद्र सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ गाजियाबाद ले गई। सीबीआई गाजियाबाद ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

बैंक अफसरों की बोलती बंद
यूपी सर्व ग्रामीण बैंक की शाखाओं में क्या चल रहा है इस पर नजर रखने के लिए जहां क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित है वहीं बैंक का मुख्यालय भी मुरादाबाद में ही है। इसके बावजूद बैंक के मैनेजर व फील्ड आफिसर सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में ही पैसा वसूलने में लगे हैं। सवाल यह है कि बैंक के बड़े अधिकारी आखिर क्या निगरानी कर रहे थे। अफसर पैनी निगाह रखते जो बैंक को सीबीआई कार्रवाई की फजीहत न झेलनी पड़ती।

डीएम ने भी जताई थी नाराजगी
बैंक शाखाओं को सरकार और प्रशासन स्तर से भी लगातार चेताया जाता है कि वह सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की फाइलों को बेवजह न लटकाएं और या तो पात्रों को ऋण स्वीकृत करें या फिर ऋण अस्वीकृत करने की वजह बतायें। पिछले दिनों जिलाधिकारी संभल डा. राजेंद्र पैंसिया ने बैंक प्रतिनिधियों की बैठक में इस हालात को लेकर साफ चेतावनी दी थी। कहा था कि बिना वजह फाइलों को लटकाकर रखने की बात बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

 

संबंधित समाचार