Onam 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने ओणम और मिलाद-उन-नबी पर दी लोगों को बधाई 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओणम के पर्व पर शुक्रवार को लोगों को बधाई दी और कहा कि यह त्योहार एकता, आशा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। 

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार सभी के लिए नई खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और प्रचुर समृद्धि लेकर आए। ओणम केरल की कालातीत विरासत और समृद्ध परंपराओं को दर्शाता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह त्योहार एकता, आशा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। यह अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को मजबूत करे और प्रकृति के साथ हमारे संबंध को और गहरा करे।’’ केरल में नयी फसल की खुशी में ओणम उत्सव मनाया जाता है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शुक्रवार को लोगों को शुभकामनाएं भी दीं। यह पर्व इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह पवित्र दिन हमारे समाज में शांति और खुशहाली लाए। करुणा, सेवा और न्याय के मूल्य सदैव हमारा मार्गदर्शन करें। ईद मुबारक।’’

यह भी पढ़ेंः यूपी में छात्र संघों का वनवास खत्म करने की तैयारी, पहले योगी सरकार ने की थी पहल... लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं हुआ था तैयार

संबंधित समाचार