बारावफात आज, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, 54 अफसर, 40 CCTV और दो ड्रोन करेंगे जुलूस की निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। चंद्र दर्शन के अनुसार बारावफात शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसके उपलक्ष्य में सुबह 9 बजे से मदह-सहाबा का जुलूस निकाला जाएगा। झंडेवाले पार्क अमीनाबाद से मौलवीगंज, गंगा प्रसार रोड, रकाबगंज चौराहा, नादान महल रोड, नक्खास तिराहा, बिल्लौचपुरा चौराहा, बाजारखाला चौराहा, हैदरगंज चौराहा होते हुए जुलूस ऐशबाग ईदगाह में समाप्त होगा।

डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने बताया कि जुलूस के कारण यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। फूल मंडी से हैदरगंज फ्लाईओवर की तरफ आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस रूट पर किसी तरह की इमरजेंसी होने पर यातायात कंट्रोल रूम के नंबर 9454505155 पर संपर्क किया जा सकता है।

यहां रहेगी रोक:

कमला नेहरू क्रासिंग (चरक चौराहा) से मेफेयर तिराहा विक्ट्रोरिया स्ट्रीट से नक्खास तिराहा की ओर।

नक्खास तिराहा से नादान महल रोड/टुड़ियागंज की ओर।

टुड़ियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा की ओर।

टुड़ियागंज तिराहा से हैदरगंज (लालमाधव) तिराहा की ओर।

हैदरगंज तिराहा (लाल माधव) से नक्खास तिराहा/ऐशबाग ईदगाह की ओर ।

मेडिकल कालेज चौराहा से सुभाष मार्ग से रकाबगंज पुल की ओर।

पोस्ट आफिस (अमीनाबाद) तिराहा से मौलवीगंज होकर रकाबगंज पुल की ओर।

रकाबगंज पुल से अमीनाबाद की तरफ।

कैसरबाग बस स्टैण्ड, गुईन रोड तिराहा, नजीराबाद तिराहा, एवं अमीनाबाद चौराहा से झण्डे वाले पार्क की तरफ।

ऐशबाग पुल की तरफ से ऐशबाग ईदगाह की ओर।

बुलाकी अड्डा से हैदरगंज (लालमाधव) तिराहा की ओर।

मिल एरिया तिराहा से हैदरगंज की तरफ।

राजेन्द्र नगर चौराहा से ऐशबाग ईदगाह की ओर।

नाका चौराहा से राजेन्द्र नगर होते हुये ऐशबाग पुल/ईदगाह की तरफ।

नाका चौराहा से पाण्डेयगंज चौकी होकर रकाबगंज पुल की ओर।

यहां से जाएं:

नत्था/मवैया होकर।

मोतीनगर/राजेन्द्र नगर होकर ।

चौक/मेडिकल कालेज होकर।

बांसमण्डी चौराहा/राजेन्द्र नगर होकर।

कबरी गेट, चरक चौराहा (कमला नेहरू) होकर।

गिरधारी सिंह इन्टर कालेज, मंसूर नगर जा सकेंगे।

गिरधारी सिंह इन्टर कालेज, मंसूर नगर होकर।

बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर जा सकेंगे।

सिटी स्टेशन तिराहा/शाहमीना होकर।

छतरी वाले चौराहे से अमीनाबाद/नजीराबाद होकर।

नाका/ मेडिकल कालेज होकर।

कैसरबाग, अशोकलाट, श्रीराम रोड अमीनाबाद/सिटी स्टेशन, होकर।

मोतीनगर, भूसामण्डी/राजेन्द्र नगर होकर।

बुलाकी अड्डा से टिकैतराय तालाब/मिल एरिया, एवररेडी की ओर ।

मिल एरिया, मीना बेकरी एवं राजाजीपुरम होकर।

यहां रहेगी पूरी तरह से रोक :

फूल मंडी से हैदरगंज फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

वाटर वर्क्स तिराहा से ऐशबाग ईदगाह तिराहा की ओर पूरी तरह से रोक रहेगी।

1560 पुलिसकर्मी, 12 कंपनी पीएसी और आरआरएफ लगाई गई

बारावफात/मदहे सहाबा जुलूस शुक्रवार को निकाला जाएगा। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के ठोस बंदोबस्त किए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस वाले क्षेत्र को पांच जोन और 23 सेक्टर में बांटकर 54 राजपत्रित अधिकारी, 1560 पुलिसकर्मी और 12 कंपनी पीएसी व आरआरएफ लगाई गई है।

36 क्लस्टर मोबाइल, पीआरवी और क्यूआरटी लगातार गश्त करेगी। इसके अलावा संवेदनशील स्थलों व प्रमुख चौराहों पर 40 सीसीटीवी और दो ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार ने बताया कि बारावफात/मदहे सहाबा का जुलूस सुन्नी समुदाय के देवबन्दी वर्ग की ओर से निकाला जाएगा। 

छेड़छाड़, लूटपाट रोकने को सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात रहेगी

जुलूस सुबह 9 बजे से झंडेवाले पार्क से शुरू होकर मौलवीगंज, रकाबगंज पुल, नादान महल रोड, नक्खास तिराह, टुड़ियांगज तिराहा, हैदरगंज तिराहा से होकर ऐशबाग ईदगाह पर समाप्त होगा। पुलिस के मुताबिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं व महिलाओं के साथ छेड़छाड़, लूटपाट व चेन स्नैचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सादे कपड़ों में महिला पुलिस तैनात की गई हैं।

एंटी रोमियो स्क्वायड पिंक पेट्रोल की ड्यूटी लगाई गई है। ये लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगी। सोशल मीडिया पर लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्विटर एवं वाट्सएप आदि पर तकनीकी टीमों (सर्विलांस सेल) द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी। शरारती तत्व द्वारा की जाने वाली किसी भी पोस्ट को ब्लॉक कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े : यूपी SCR से बदलेगी लखनऊ समेत 6 शहरों की सूरत, LDA ने रीजन प्लान की सर्वे रिपोर्ट का दिया प्रेजेन्टेशन

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज