रामपुर : अलग-अलग सड़क हादसों में वृद्वा समेत तीन की मौत
पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया
टांडा/धमोरा, अमृत विचार: टांडा और धमोरा में हुए अलग-अलग हादसों में एक वृद्धा और दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
टांडा कोतवाली क्षेत्र के गांव सहरिया निवासी फारूख उम्र 35 टांडा मीना बाजार में चप्पल की दुकान करता है। गुरुवार देर शाम को वह अपनी दुकान बंद करके अपना गांव सहरिया जा रहा था। तभी रामपुर रोड स्थित गैस एजेंसी के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से युवक किसी चीज से जा टकराया। गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने परिवार सूचना दी। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजन घायल अवस्था में युवक को काशीपुर ले जा रहे थे। तभी रास्ते में काशीपुर से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक फारूक के तीन लड़की हैं। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार की देखभाल कौन करेगा। पूरे दिन उसके घर पर लोगों का तांता लगा रहा।
सड़क हादसे में वृद्वा की मौत
टांडा, अमृत विचार: टांडा के ग्राम चंदूपुरा निवासी 70 वर्षीय चंपा देवी अपने भाई के परिवार से मिलने पास के गांव पीपली गई थी। गुरुवार देर शाम वह वापस चंदूपुरा गांव स्थित अपने घर लौट रही थी। जब वह सीकमपुर गांव के नजदीक पहुंचीं, तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वृद्वा की कुछ ही मिनटों में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद वाहन के साथ चालक मौके से फरार हो गया। सड़क पर चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची टांडा पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। बाद में ग्रामीणों की मदद से शव को टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया घटना की सूचना मिली थी। शव का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
धमोरा, अमृत विचार: शहजादनगर थाना क्षेत्र के अहमदाबाद गांव निवासी प्रमोद उम्र करीब 25 साल अपनी भाभी उर्मिला और भतीजी तनिष्का के साथ गुरुवार शाम धमोरा मेला देखने गया था। वापसी अपने घर जाते समय एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो घायलों को उपचार के मिलक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्रमोद की हालत गंभीर देखते हुए एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल भिजवाया। डाक्टरों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
