बदायूं : पंखा लगाते समय लगा करंट, युवक की हुई मौत
गुरुवार शाम बिल्सी क्षेत्र के गांव सतेती चूरा पट्टी में हुआ हादसा
बिल्सी, अमृत विचार: बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव सतेती में गुरुवार शाम एक युवक की पंखा लगाते समय करंट लगने से मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और गांव के पास शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
गांव सतेती चूरा पट्टी निवासी देवेंद्र सिंह (35) पुत्र सोमपाल कश्पय गुरुवार शाम अपने घर पर कमरे में पंखा टांग रहे थे। अचानक से उसका हाथ बिजली के खुले तार पर पड़ गया है। जिससे देवेंद्र सिंह को करंट लग गया। उस समय उसके पास कोई नहीं था। जिससे लोगों को इस घटना की जानकारी नहीं हो सकी। कुछ देर बाद उनका बेटा राहुल खेल कर वापस घर आया तो वह कमरे में पहुंचा तो उसने देखा उसके पिता देवेंद्र सिंह जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़े हैं। उसने चिल्लाना शुरु कर दिया। परिवार के लोग एकत्र हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए गांव के एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। उन्हें नगर के दूसरे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
