Bareilly : जीआरपी थाने में गोली कांड की रिपोर्ट एडीजी ने की तलब
बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन के जीआरपी थाने में हुए गोलीकांड की गूंज जीआरपी एडीजी कार्यालय तक पहुंच गई है। एडीजी कार्यालय से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। इसके बाद शुक्रवार को अधिकारियों ने एडीजी कार्यालय में रिपोर्ट भेजी गई है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
बरेली जंक्शन के जीआरपी थाने में मंगलवार की शाम दो सिपाहियों को ट्रेन स्कॉर्ट डयूटी के लिए पिस्टल और मैगजीन मुंशी ने दी थी। इस दौरान सिपाही छोटू कुमार द्वारा पिस्टल चेक करते समय उसकी स्लाइड पीछे की ओर फंस गई थी। उसे आगे करने के दौरान धोखे से गोली चल गई। इसके बाद दूसरी पिस्टल का भी हैमर चढ़ा होने पर सिपाही मोनू कुमार ने खाली स्थान से उंगली डालकर हैमर उतारने की कोशिश की तो दूसरी पिस्टल से इंस्पेक्टर की मौजूदगी में फायर हो गया।
पिस्टल से निकली गोली कंप्यूटर के सीपीयू में टकराकर इंस्पेक्टर और एक सिपाही के जा लगी। इसमें दोनों घायल हो गए। इसके बाद जीआरपी इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सीओ जीआरपी मुरादाबाद अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट एडीजी कार्यालय से तलब की गई थी। रिपोर्ट एडीजी कार्यालय को भेज दी गई है।
निलंबित इंस्पेक्टर और सिपाही मुरादाबाद अटैच
गोलीकांड में निलंबित जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज अली खान और सिपाही छोटू, मोनू, मनोज को एसपी जीआरपी मुरादाबाद के कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। हालांकि बरेली जीआरपी थाने में फिलहाल कोई नई तैनाती नहीं की गई है। मामले में जांच सीओ जीआरपी गाजियाबाद को दी गई है।
फॉरेंसिक लैब भेजी गईं दोनों पिस्टल
जीआरपी थाने में जिन दो पिस्टल से लापरवाही से गोली चलने की बात कही जा रही है उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। सीओ अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि दो पिस्टल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं। प्रारंभिक जांच में लोडिंग-अनलोडिंग के समय दो गोलियां चलने की बात सामने आई है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद साफ हो सकेगा कि कितनी गोलियां चलीं हैं।
