बदायूं: जिले के 24 केंद्रों पर 14832 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 4848 रहे अनुपस्थित
बदायूं, अमृत विचार। जिले के 24 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन किया गया। परीक्षा दो पालियों में हुई। दोनों पालियों में पंजीकृत 19 हजार 680 अभ्यर्थियों में 14 हजार 832 उपस्थित रहे जबकि 4848 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सघन चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र पर प्रवेश किया गया।
डीएम अवनीश राय ने एडीएम प्रशासन अरुण कुमार के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लेकर केंद्र व्यवस्थापकों और अधिकारियों को निर्देशित किया। रविवार को भी दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी।
पीईटी परीक्षा के लिए जिले में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रशासन ने पहले से तैयारी पूरी कर ली थी। डीएम खुद व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे थे। शनिवार को पहली पाली की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी एक घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंच गए। केंद्र के गेट पर मेटल डिटेक्टर से चेक करने और प्रवेश पत्र, आधार चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। महिला अभ्यर्थियों के कानों से कुंडल, चेन, कलावा आदि निकलवाए गए। जरूरी के अलावा अन्य कोई पत्रावली साथ में नहीं जाने दी गई।
सुबह 10 बजे से पहली पाली शुरू हुई। जिसमें 9840 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दोपहर 12 बजे तक परीक्षा हुई। इस पाली में 7370 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसके बाद दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा हुई। जिसमें 9840 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें 7462 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थियों ने प्रश्नों को सरल बताया। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा के दौरान डीएम ने मदर एथीना स्कूल, जीलॉट स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, लॉर्ड कृष्णा स्कूल आदि का निरीक्षण किया।
सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी का अवलोकन किया। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, शौचालय, पार्किंग की स्थिति भी देखी। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा सुचितापूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी कराने को निर्देशित किया। आयोग की मंशा के अनुरूप ही परीक्षा कराने को कहा। रविवार को भी दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
परीक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की थी। एक तरफ यातायात पुलिसकर्मी और होमगार्ड यातायात दुरुस्त कर रहे थे तो वहीं प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों ने भी अभ्यर्थियों की राह आसान की। उन्होंने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र का रास्ता बताया तो वहीं जाम की स्थिति में वाहनों को व्यवस्थित रूप से भेजा।
