Hardoi News: संपत्ति बनी आफत... दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष के बाद एक युवक की मृत्यु 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हरदोई। हरदोई जिले के पिहानी क्षेत्र में संपत्ति के झगड़े को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में चाकू लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने सोमवार को बताया कि पिहानी थाना क्षेत्र के समथरी गांव में रविवार शाम जमीन और खेत को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया।

देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में अतुल सिंह (32) नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अतुल लुधियाना में मजदूरी करता था और दो-तीन दिन पहले ही गांव लौटा था। उसका अंबरीश सिंह नामक व्यक्ति से जमीन को लेकर रंजिश और खेत के समझौते को लेकर विवाद था। पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच गोलियां चल चुकी थीं। रविवार को इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मारपीट शुरू हो गई। 

चौहान ने बताया कि इसी बीच आरोपी अंबरीश सिंह ने चाकू से हमला कर अतुल को लहूलुहान कर दिया। घटना में आरोपी भी घायल हुआ लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। हत्या की सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें गठित की गई हैं। 

यह भी पढ़ेंः Hockey Asia Cup में भारत की जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- 'खास है ये जीत क्योंकि...'

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज