झमाझम बरसात से डूबा कानपुर शहर: पॉश इलाकों में घरों तक घुसा पानी, कई मौहल्ले जलमग्न
कानपुर, अमृत विचार। शहर में सोमवार को मौसम ने फिर से करवट ली और झमाझम बारिश हुई। दोपहर बाद बाद अचानक काले घने बादल छा गए। कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब 2 घंटे हुई बरसात के बाद शहर के कई इलाकों में भीषण जलभराव हो गया। सर्वोदय नगर, मोतीझील, शास्त्री नगर, गोविंद नगर, जुही खलवा समेत शहर के कई क्षेत्रों में घुटने तक पानी आ गया। जिसके बीच शहरी परेशान हुए। सीसामऊ नाला उफनाने से ग्वालटोली और परमट की सड़कों पर रास्ते भर गए। देर शाम तक पानी पूरी तरह नहीं निकला।
5.jpg)
कानपुर में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। रविवार रात से बारिश का दौर शुरू हो गया है। रात को तेज बारिश और आकाशीय बिजली के प्रकोप के बाद सोमवार को भी मौसम में बदलाव जारी रहा। दोपहर बाद को काले बादलों ने डेरा जमा लिया और कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई।
4.jpg)
बारिश की वजह से वाहन चालकों को आगे का रास्ता तक नहीं दिखाई दे रहा था। तेज बारिश में दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई। इससे रोड किनारे वाहनों की कतार तक लग गई। अचानक शुरू हुई बारिश के बाद राहगीरों ने सड़क किनारे दुकानों और पेट्रोल पंपों के नीचे खड़े होकर बचाव किया।
4.jpg)
आवास विकास केशव पुरम ई सेक्टर स्थित भूतेश्वर मंदिर की दीवार गिरने से कई वाहन दब गए।आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर में एक बार फिर से पानी भर गया। इससे मंदिर आने-जोन वालों और स्थानीय लोगों को समस्या हुई। सीसामऊ नाला उफनाने से घरों में पानी आ गया। यहां नाले के पानी को मंझाते हुए राहगीर निकले। बिरहाना रोड में भी बारिश का पानी भरने से लोग परेशान रहे। हैलट अस्पताल के बाहर पानी भरने से गाड़ियां रेंगती नजर आईं। इसी तरह जेके टेंपल के बाहर, नीरक्षीर शास्त्री नगर में भी बारिश का पानी भरा रहा।
इन इलाकों में भीषण बारिश
4.jpg)
गोविंदनगर, फजलगंज, रावतपुर, निरालानगर, साकेतनगर में भीषण बारिश की वजह से जलभराव हो गया। दुकानों से लेकर घरों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई। बारिश शुरू होने से पहले ही बच्चों की स्कूलों से छुट्टी हो चुकी थी। ऐसे में अचानक बारिश शुरू होने से बच्चे भीगे। अभिभावकों के साथ बच्चे खुद को बचाते नजर आए। इधर, जलभराव की वजह से कई वाहन चालक गड्ढों में फंस गए।
दीवार गिरने से दबे कई वाहन
आवास विकास केशव पुरम ई-सेक्टर स्थित भूतेश्वर मंदिर की दीवार गिरने से कई वाहन दब गए। यहां लोगों ने बचाव शुरू किया। दीवार गिरने से कई गाड़ियों को नुकसान हुआ है।
