Lucknow News: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को प्रदान की गयी डॉक्टरेट की मानद उपाधि, AKTU में 88 मेधावियों को किया गया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ। अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को मंगलवार को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के 23वें दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गयी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए शुक्ला को डॉक्टरेट ऑफ साइंस (डीएससी) की उपाधि प्रदान की। 

दीक्षांत समारोह में छात्र—छात्राओं को 37 स्वर्ण और 26 रजत सहित कुल 88 पदक प्रदान किये गये। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने शुभांशु शुक्ला अपना एक्सिओम—4 मिशन पूरा करने के बाद पिछली 15 जुलाई को धरती पर लौटे थे। 

भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुक्ला गत 25 अगस्त को अपने गृहनगर लखनऊ आए थे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्ला के नाम से एक छात्रवृत्ति योजना शुरू करने का ऐलान किया है। 

यह भी पढ़ेंः Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू, राधाकृष्णन या सुदर्शन रेड्डी... कौन मारेगा बाजी? जानें पूरी गणित

संबंधित समाचार