अयोध्या एयरपोर्ट फिर होगा उड़ानों से गुलजार..16 से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट, स्पाइस जेट भी बढ़ाएगा उड़ान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार: महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जल्द ही उड़ानों से गुलजार होने वाला है। 16 सितंबर से अकासा एयरलाइंस दिल्ली के लिए एक नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है। वहीं एक सितंबर से एयर इंडिया ने भी दिल्ली के लिए अपनी उड़ान शुरू कर दी है। इसके अलावा स्पाइस जेट एयरलाइंस ने भी सितंबर के अंत या अक्टूबर तक दो नई उड़ानें शुरू करने का प्रस्ताव दिया है, हालांकि कंपनी ने अभी गंतव्यों का खुलासा नहीं किया है।

इन नई उड़ानों से अयोध्या की हवाई कनेक्टिविटी और मजबूत होगी, जिससे पर्यटकों और श्रद्धालुओं को रामनगरी पहुंचने में सुविधा होगी। खासकर 23 से 25 नवंबर के बीच होने वाले श्रीराम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह को देखते हुए हवाई सेवाओं की मांग बढ़ने की उम्मीद है। पिछले साल दिसंबर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। 

उस समय बड़ी संख्या में विमान अयोध्या पहुंचे थे, लेकिन पार्किंग की कमी के कारण कई विमानों को आसपास के हवाई अड्डों पर भेजा गया था। एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि इस बार के समारोह को लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन हर स्थिति के लिए तैयार है। नई उड़ानों के शुरू होने से अयोध्या के पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़े :  राहुल गांधी के खिलाफ निगरानी अर्जी पर सुनवाई, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने अर्जी की प्रति देने का दिया आदेश

 

 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज