अमेठी: इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, लगाया यह गंभीर आरोप
शुकुल बाजार/अमेठी, अमृत विचार। यूपी के अमेठी जिले के शुकुल बाजार में मंगलवार देर शाम को एक युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर व अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने उनसे 4 लाख रुपये लेकर युवक को गारंटी के साथ ठीक करने का आश्वासन दिया था। जिसका इलाज लगभग दो माह तक चला लेकिन युवक की मौत हो गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। मृतक की पहचान बाराबंकी के दुर्जन पुरवा निवासी विजय कुमार पुत्र काशीराम के रूप में हुई है।
मृतक के पिता काशीराम ने आरोप लगाया कि उनके बेटे विजय का 20 जुलाई को सुबेहा दुर्जन पुरवा मोड़ के पास एक ट्रक से एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई थीं। वे उसे इलाज के लिए इंदिरा हॉस्पिटल ईदगाह के बगल शुकुल बाजार लाए थे, जहां अस्पताल ने उनसे इलाज के लिए 4 लाख रुपये की मांग की और गारंटी के साथ ठीक करने का भरोसा दिया था। विजय की मौत के बाद, परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गई और हंगामा करने लगी। उन्होंने अस्पताल पर धोखाधड़ी और लापरवाही का आरोप लगाया। बाद में, पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सऊदी से लौटा था, मौत ने छीना परिवार का सहारा
विजय कुमार की मौत ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनकी पत्नी सोना और चार वर्षीय बेटा कुणाल अपने पिता की याद में रो-रोकर बेहाल हैं। मासूम कुणाल को अपने पिता के अचानक चले जाने का सदमा इतना गहरा लगा कि वह शोक के कारण बेहोश हो गया। परिवार के लिए यह दुख और भी बड़ा है क्योंकि विजय कुमार सऊदी अरब में एक स्टोर कीपर के तौर पर कार्यरत थे और एक्सीडेंट से सिर्फ एक हफ्ता पहले ही अपने पैतृक घर लौटे थे। वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने आए थे, लेकिन नियति ने उन्हें हमेशा के लिए उनसे छीन लिया। परिवार ने सोचा था कि उनका सहारा लौट आया है, पर उन्हें क्या पता था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात होगी।
जानिए क्या बोले जिम्मेदार
सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह ने बताया मामले को गंभीरता से लेकर दो सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है जांच में दोषी मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं थाना अध्यक्ष अभिनेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता काशीराम ने तहरीर दिया है रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
