Raebareli News: राहुल गांधी ने की ‘दिशा’ समिति की बैठक की अध्यक्षता, मंत्री दिनेश सिंह भी रहे मौजूद, विधायक मनोज पांडेय ने किया बहिष्कार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने जिले के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन, बृहस्पतिवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति 'दिशा' की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में आयोजित हुई, जिसमें अमेठी के सांसद के. एल. शर्मा, राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 

बैठक के दौरान, ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय ने यह कहते हुए बहिर्गमन कर दिया कि वह इसका बहिष्कार कर रहे हैं। पूर्व सपा नेता पांडे को पार्टी के सिद्धांतों के विरुद्ध कार्य करने और राज्यसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने के आरोप में समाजवादी पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। 

पत्रकारों से बातचीत में पांडेय ने बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने बिहार में घटित एक घटना का मुद्दा उठाया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी और बैठक में उपस्थित अन्य सभी लोगों को एक लिखित प्रस्ताव सौंपा है, जिसमें प्रधानमंत्री की मां के अपमान की निंदा करने का अनुरोध किया गया है। 

cats

मनोज पांडेय ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए दावा किया कि उन्होंने एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में आईसीयू बिस्तरों की कमी का समाधान नहीं किया है। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि सांसद बनने के बाद से राहुल गांधी ने संसद में कितनी बार रायबरेली की आवाज़ उठाई है।

उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को भारत निर्वाचन आयोग (चुनाव आयोग) पर लगाए गए अपने आरोपों के लिए देश से माफ़ी माँगनी चाहिए। मनोज पांडेय ने सवाल किया, "राहुल गांधी बताएं कि 2024 से अब तक उन्होंने रायबरेली के लिए क्या कार्य किए हैं?"  

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज