कन्नौज: मायके से नहीं आई पत्नी तो युवक ने फंदा लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दिल्ली की निजी कंपनी में नौकरी करता था युवक 

जलालाबाद/ कन्नौज, अमृत विचार। पत्नी के घर न आने से क्षुब्ध युवक ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिगसरा निवासी अंकित राजपूत (27) पुत्र रामनिवास राजपूत ने मकान के कमरे में गमछे से फंदा लगाकर जान दे दी।

युवक मंगलवार की शाम को दिल्ली से अपने घर आया था। बुधवार सुबह खाना खाने के बाद थोड़ी दूरी पर स्थित अपने दूसरे मकान में चला गया। अंदर से कमरे का दरवाजा बंद कर गमछे से फंदा लगा लिया। काफी देर तक पुत्र के न दिखाई देने पर पिता ने इधर-उधर छानबीन की। तो देखा कि दूसरे मकान के कमरे की कुंडी अंदर से बंद है। कई बार आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने लोगों को बुलाकर कमरे का दरवाजा तोड़ा। देखा कि अंकित का शव गमछे से लटक रहा है। 

रामनिवास ने बताया कि अंकित की शादी लगभग 5 वर्ष पहले इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पिपरौली ढिपियन निवासी बच्चन लाल की बेटी उमा से हुई थी। जिसके एक पुत्री भी पैदा हुई थी। जिसकी पैदा होते ही मौत हो गई थी। 2 वर्ष से उमा घर पर नहीं आई थी जिससे बेटा तनाव ग्रस्त रहता था। सूचना पर पहुंचे जसोदा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार