गोंडा: भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएमओ का पुतला, हटाने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। एक निजी अस्पताल के NICU में हुई दो नवजात बच्चों की मौत के बाद जिले की CMO या शर्मनाक बयान सामने आया है। बच्चों कि मौत पर बात करने गए लोगों से CMO हंसते हुए कह रही हैं कि एक बच्चे की मौत पर सब आ गए। हजार बच्चे पैदा होते हैं वहां जाइए लड्डू खाइए । CMO का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी इस संवेदनहीनता की कड़ी निंदा कर रहे हैं। 

एक चिकित्सा अधिकारी को पद पर रहकर इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान देने पर उनकी खूब आलोचना हो रही है और लोग उन्हे हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं इस बयान से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। आज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की और शहर के एलबीएस चौराहे पर सीएमओ का पुतला फूंका। 

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अमर पाठक ने कहा कि सीएमओ का बयान बेहद शर्मनाक है और इसके लिए उन्हे माफी मांगनी चाहिए। वहीं युवा मोर्चा कार्यकर्ता धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि सीएमओ ने इस तरह का बयान देकर ममता को शर्मसार कर दिया है। सरकार को चाहिए उन्हे तत्काल इनके पद से हटाया जाए।

संबंधित समाचार