कुशीनगर: छात्र की हत्या के मामले में पूर्व व वर्तमान प्रधानाचार्य समेत चार के विरुद्ध केस दर्ज
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के नगरपालिका के वार्ड नंबर दो स्थित संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला के आवासीय छात्र की हत्या के मामले में पूर्व प्रधानाचार्य प्रभुनाथ पाण्डेय, वर्तमान प्रधानाचार्य अवधेश द्विवेदी सहित चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
गुरूवार की रात में संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला के छात्रावास में रहने वाले 11 वर्षीय छात्र कृष्णा दूबे निवासी रामपुर दूबे थाना महुआडीह जिला देवरिया की मौत हो गई थी। छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी।
हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा शनिवार को संस्कृत पाठशाला पर पुलिस क्षेत्राधिकार कसया कुंदन सिंह ,एस ओ जी प्रभारी आशुतोष सिंह कोतवाली प्रभारी रामसहाय चौहान सहित पुलिस बल के साथ दोपहर पहुंचे और विभिन्न पहलुओं पर लगभग चार घंटे तक गहन जांच पड़ताल किया। उन्होंने छात्रों एवं वहां दोनों पक्षों से संबंधित लोगों से अलग अलग पूछताछ भी किया। मृत छात्र के परिजनों से उन्होंने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है धैर्य रखें।
वहीं मृत छात्र के पिता ने कोतवाली में दिए गए तहरीर में लिखा है कि उनका बेटा कक्षा सात में पढ़ता था। 12 सितंबर की रात में उन्हें करीब तीन बजे बच्चे के मरने की सूचना मोबाइल से दी गई। जब हमारे रिश्तेदार व परिजन मौके पर पहुंचे तो गाली गुप्ता व धमकीयां भी दी गई। बेटा से दो दिन पहले मोबाइल से बात हुई थी जिसमें वह डरा सहमा हुआ था।
छात्रावास में रहने वाले छात्रों को उत्पीड़न किया जाता है। पूर्व प्रधानाचार्य प्रभुनाथ पाण्डेय, उनके पुत्र शिव पाण्डेय,उसकी पत्नी रिमझिम देवी एवं अवधेश द्विवेदी ने अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनके लड़के की हत्या की है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि मामला गंभीर है अनेक बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है पूछताछ भी जारी है। निष्पक्ष कार्रवाई होगी। दोषी बक्शे नहीं जाएगे।
