लखीमपुर खीरी : हरियाणा में मजदूरी कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बेहजम, अमृत विचार। हरियाणा में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी कर रहे थाना नीमगांव के गांव भरहेटा निवासी एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मंगलवार की सुबह शव गांव लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
गांव भरहेटा निवासी राजकुमार सिंह का बेटा ओमप्रकाश सिंह (25) करीब एक वर्ष से हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ स्थित बालाजी फ्यूलिंग स्टेशन पर सेल्समैन के रूप में काम कर रहा था। परिजनों के अनुसार रविवार रात ड्यूटी पूरी करने के बाद वह दो अन्य साथियों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोप है कि उसी दौरान साथियों में से किसी ने पेंचकस से गोदकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और वीडियो फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर रात शव परिजनों को सौंप दिया गया। मंगलवार सुबह जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
