अमेठी: प्राचीन मंदिर में अचानक प्रकट हुईं चांदी की मूर्तियां, भक्तों में आस्था और कौतूहल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शुकुल बाजार/अमेठी, अमृत विचार। स्थानीय थाना के सीमावर्ती जिले बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के मकरई मजरे मुस्तफाबाद गांव स्थित अति प्राचीन मकरेश्वर बाबा के मंदिर में शनिवार सुबह उस समय लोग हतप्रभ रह गए, जब गर्भगृह में चांदी की दो मूर्तियां अचानक स्थापित मिलीं। इन मूर्तियों को देखकर मंदिर में पूजा करने पहुंची महिलाएं और ग्रामीण हैरान रह गए।

यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीण इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह जब कुछ महिलाएं पूजा के लिए मंदिर पहुंचीं, तो उन्होंने गर्भगृह में नई मूर्तियां देखीं। ये मूर्तियां पहले वहां नहीं थीं। इसकी सूचना तुरंत गांव में फैली और बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में जमा हो गए।

रात भर में कैसे आईं मूर्तियां?

ग्रामीणों के अनुसार, ये मूर्तियां दिखने में काफी पुरानी लग रही हैं। समाजसेवी महेंद्र सिंह ने बताया कि रात के समय मंदिर में कोई हलचल नहीं हुई और यह मूर्तियां रातभर में कैसे आईं, यह किसी को समझ नहीं आ रहा है। यह घटना सभी के लिए रहस्य बनी हुई है।

ब्रिटिश हुकूमत के समय भी दिखा था चमत्कार

मकरेश्वर बाबा का यह मंदिर काफी पुराना है और इसका अपना ऐतिहासिक महत्व है। ऐसी मान्यता है कि ब्रिटिश शासन के दौरान एक बार अंग्रेजी सेना ने मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन मंदिर से निकले भंवरों के एक झुंड ने सैनिकों को भीतर जाने से रोक दिया था। निराश होकर सैनिक वापस लौट गए थे। यह घटना इस प्राचीन मंदिर से जुड़ी चमत्कारों की कहानियों को और भी पुख्ता करती है।

क्या है मान्यता?

भक्तों का मानना है कि इन मूर्तियों का अचानक प्रकट होना कोई सामान्य घटना नहीं है। यह भगवान का संकेत है और उनकी कृपा का प्रतीक है। फिलहाल, इन मूर्तियों के अचानक प्रकट होने की घटना के बाद मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और लोग इसे भगवान का आशीर्वाद मानकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज