अमेठी: तिलोई मेडिकल कॉलेज को मिली 50 एमबीबीएस सीटों की मान्यता, राज्यमंत्री के प्रयास से योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तिलोई/अमेठी, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह के प्रयासों से अमेठी जनपद को एक बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तिलोई स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 50 सीटों की मान्यता प्रदान कर दी गई है।

इस निर्णय से न केवल अमेठी बल्कि आसपास के जिलों के युवाओं को उच्चस्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। साथ ही क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा के नए आयाम स्थापित होंगे। अब युवाओं को पढ़ाई के लिए महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अपने ही जिले में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।

स्थानीय लोगों का मानना है कि सरकार के इस फैसले से तिलोई और पूरे अमेठी क्षेत्र के विकास की गति तेज होगी। यहां शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं में भी सकारात्मक बदलाव आएंगे। मेडिकल कॉलेज को मिली अतिरिक्त सीटों के चलते क्षेत्र में डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी, जिससे मरीजों को बेहतर और समय पर इलाज मिल सकेगा।

जनता ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि यह फैसला न केवल युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी लाभान्वित करेगा।

संबंधित समाचार