Amethi News: बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, एम्स में चल रहा है इलाज, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

तिलोई/अमेठी, अमृत विचार। देर रात सड़क किनारे सो रहे छोटे भाई और पत्नी पर उसके सगे भाई ने ही पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से फुरसतगंज सीएससी पहुंचाया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रायबरेली एम्स रिफर कर दिया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद पैसे कब लेनदेन को लेकर हुआ है।फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल ये पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के नौगजी चौराहे के पास का है जहां कबाड़ बीनने वाले कुछ लोग सड़क किनारे सोते हैं।देर रात धीरू अपनी पत्नी के साथ सड़क किनारे सो रहा था तभी उसका बड़ा भाई ननकू डिब्बे में पेट्रोल लेकर आया और दोनों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।आग लगते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही जायस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से फुरसतगंज सीएससी पहुंचाया जहां दोनों का प्राथमिक इलाज के बाद रायबरेली एम्स रिफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।पुलिस ने आरोपी ननकऊ को गिरफ्तार कर विधिक करवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बीती शाम पैसे के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ था जिसके बाद देर रात बड़े भाई ने इस घटना को अंजाम दिया वहीं।पूरे मामले पर तिलोई क्षेत्राधिकार दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।घायलो को फुरसतगंज सीएससी में भर्ती कराया गया था जहां से दोनों का प्राथमिक इलाज के बाद रायबरेली एम्स रिफर कर दिया गया जहां का इलाज चल रहा है और स्थिति खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ेंः सौरभ भारद्वाज का 'पहलगाम' को 'पहलवान' लिखने पर विवाद, भारत-पाक मैच की कमाई पर उठाए सवाल

 

संबंधित समाचार