Gonda Murder: पति ने बेरहमी से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, पहले डंडों से पीटा, फिर साड़ी सेस घोंटा गला, खून से लथपथ मिली लाश
नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार। रिश्तों को कलंकित करने वाली एक सनसनीखेज वारदात ने मंगलवार को पूरे इलाके को दहला दिया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ा कि पति राजू पांडे ने अपनी पत्नी पूनम पांडे उर्फ कान्ती (32) को डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और फिर साड़ी से गला कसकर मौत के घाट उतार दिया।
सुबह ग्रामीणों ने मृतका का शव घर से करीब 500 मीटर दूर खून से लथपथ हालत में देखा तो दंग रह गए। चेहरे पर नुकीली वस्तु से वार, सिर पर गहरे घाव और गला दबाने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। इस खौफनाक दृश्य को देखकर गांव में मातम छा गया। मृतका के भाई का आरोप है कि उनके बहनोई और उसके चाचा ने हत्या की है।
अयोध्या जनपद के केला लाल खां गांव निवासी ज्वाला प्रसाद मिश्रा पुत्र भगवत ने थाने पर दी गई तहरीर में अपने बहनोई पर हत्या का सीधा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी बहन को उसका पति पहले भी तरह-तरह से प्रताड़ित करता था। सोमवार रात राजू पांडे और उसके चाचा अलखराम ने लाठी-डंडे से पीटकर उसकी जान ले ली। करीब 13 वर्ष पूर्व राजू और पूनम का विवाह हुआ था।
पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अभय सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला पति-पत्नी के विवाद का लग रहा है। मृतका को डंडे से पीटने के बाद गला दबाकर हत्या की गई। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
इनसेट
बिखर गया पूरा परिवार
मृतका के बेटे अमर (9) और समर (7) मां की दर्दनाक मौत से स्तब्ध हैं। वहीं सास सरोज पांडे का कहना है, “पूनम कुछ दिन पहले जेवर लेकर घर से भाग गई थी। वह पति को फोन कर थाने बुला रही थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और मामला हत्या तक पहुंच गया। गुजरात के सूरत से करीब 15 दिन पहले लौटा राजू पांडे अब गांव का सबसे बेरहम इंसान कहलाने लगा है। उसकी बेरहमी ने न केवल दो मासूम बच्चों से मां की ममता छीन ली, बल्कि पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही इस सनसनीखेज हत्या की असली कड़ी साबित होगी।
