UP एटीएस को मिली बड़ी सफलता : “मुजाहिदीन आर्मी” के सरगना को भी किया गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने कथित तौर पर मुजाहिदीन आर्मी बनाकर शरीयत व्यवस्था कायम करने का मंसूबा रखने वाले गिरोह के सरगना मोहम्मद रजा को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले गिरोह से जुड़े चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी।
उत्तर प्रदेश एटीएस की ओर से मंगलवार शाम जारी एक बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान फतेहपुर जिले के अंदौली के मूल निवासी मोहम्मद रजा के रूप में हुई है। मोहम्मद रजा मौजूदा समय में केरल के मल्लापुरम से अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहा था।
बयान के अनुसार मोहम्मद रजा को सोमवार को केरल से गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया के तहत ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है। आतंकी मंसूबों को पूरा करने और लक्षित हत्याओं की घटनाओं को अंजाम देने के लिए एकत्र किए गए धन इसी के खाते में जमा किए गए थे।
आरोपी को नियमानुसार विशेष अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और उसके आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए इसके अन्य साथियों के संबंध में गहन विवेचना के क्रम में कार्यवाही की जाएगी।
इससे पहले सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि कथित तौर पर ‘हिंसक जिहाद’ के जरिए भारत में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गिराने और शरिया कानून लागू करने के उद्देश्य से ‘मुजाहिदीन आर्मी’ बनाने की साजिश रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
एटीएस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुलतानपुर निवासी अकमल रजा, सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज निवासी सफील सलमानी उर्फ अली रजवी, कानपुर निवासी मोहम्मद तौसीफ और रामपुर निवासी कासिम अली के रूप में हुई। एटीएस ने एक बयान में बताया, खुफिया जानकारी से पता चला कि आरोपी कट्टरपंथी पाकिस्तानी संगठनों से प्रभावित थे और अलग-अलग जगहों पर बैठकें कर रहे थे।
बयान के मुताबिक ये लोग चरमपंथी विचारधारा फैलाने के लिए सोशल मीडिया समूहों पर भी सक्रिय थे। बयान में दावा किया गया है कि पकड़े गये लोग हथियार खरीदने के लिए धन इकट्ठा कर रहे थे और निकट भविष्य में प्रमुख गैर-मुस्लिम धार्मिक नेताओं की हत्या की साजिश रच रहे थे। बयान के अनुसार, आरोपियों ने कथित तौर पर इस साजिश में संलिप्तता की बात स्वीकार की है।
