Jobs Alert: SNA Sparsh में कई पदों पर होंगी नयी नियुक्तियां, जानें पूरी details
लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सरकार एसएनए स्पर्श में कई पदों पर नयी नियुक्तियां करने जा रही है। इस कड़ी में 04 स्टेट कंसल्टेंट, 03 लेखाकार और 03 कम्प्यूटर ऑपरेटर रखे जाएंगे। इस बात की सहमति मंगलवार को लोकभवन में मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत गठित उप्र. स्टेट सैनिटेशन मिशन की शीर्ष समिति की बैठक में बनी।
बैठक में मुख्य सचिव ने प्राथमिकता के आधार पर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट इकाइयों एवं फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) के लिए स्थल चिन्हांकन के निर्देश दिए। साथ ही, एसएनए स्पर्श सेल के लिए अतिरिक्त मैनपावर की नियुक्ति को सहमति दी।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत एसएनए स्पर्श के माध्यम से धनराशि व्यय की नई प्रणाली लागू की गई है। उन्होंने इसके तहत एसएनए सेल के गठन की जानकारी दी। इस सेल के लिए 04 स्टेट कंसल्टेंट (पीएफएमएस/एसएनए), 03 लेखाकार और 03 कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों की आवश्यकता पर समिति से अनुमोदन का अनुरोध किया। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।
एसएनए स्पर्श एक एकीकृत धन हस्तांतरण और प्रबंधन प्रणाली है जो भारत सरकार द्वारा केंद्रीय योजनाओं के लिए राज्यों को फंड जारी करने की प्रक्रिया को पारदर्शी और कुशल बनाती है।
