कानपुर : एसएससी की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
कानपुर, अमृत विचार। एसएससी की तैयारी कर रहे छात्र का शव शुक्रवार रात गीतानगर स्थित हॉस्टल के कमरे में लटका मिला। सुबह से शाम तक छात्र कमरे से बाहर नहीं निकला तो साथियों ने आवाज दी, दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर काकादेव पुलिस को सूचना दी। दरवाजे की कुंडी तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो शव फंदे से लटका पाया। शव मोर्चरी भेजकर परिजनों को जानकारी दी। युवक के मोबाइल पर 193 मिस कॉल देखकर पुलिस ने कब्जे में लिया है।
मूलरूप से कासगंज के सिकंदरपुर सिनौरी खास निवासी ट्रक चालक राजेश कुमार सिंह का 20 वर्षीय बेटा विजय गीतानगर स्थित हॉस्टल में रहकर एसएससी की तैयारी करता था। विजय तीन माह पहले ही काकादेव पढ़ाई के लिए आया था और चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़े भाई अजय ने बताया कि सितंबर माह में मां बताशा के पेट का ऑपरेशन हुआ था। तब विजय गांव आया था।
उससे दो-तीन दिन में परिजनों की बात भी होती रहती थी, लेकिन किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं बताई। गांव से लौटने के बाद पंद्रहवें दिन उसके फांसी लगाने की खबर मिली। पुलिस से पता चला कि विजय शुक्रवार सुबह नौ बजे से शाम तक कमरे से बाहर नहीं निकला था। इस पर साथियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
खबर पाकर पुलिस दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर पहुंची तो शव लटकता पाया। विजय ने आत्महत्या क्यों कि इसकी वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने विजय का मोबाइल कब्जे में लिया है। उसके मोबाइल पर 193 मिस कॉल मिलने पर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि जिसमें 40-50 मिस कॉल परिजनों व कासगंज के रहने वाले दोस्तों की भी है। फोन न उठने पर बार-बार कॉल की गई है। काकादेव पुलिस के अनुसार अंजान नंबरों के बारे में भी पता किया जा रहा है।
