भतीजा बना कातिल: कुत्ता दफनाने के पुराने विवाद में चाचा की गोली मारकर हत्या
शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला बाड़ूजई प्रथम में रविवार की रात एक युवक ने अपने ही चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि यह वारदात पालतू कुत्ते को दफनाने को लेकर हुए पुराने विवाद का नतीजा है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद सक्सेना (40 वर्ष) एक किराना दुकान पर सेल्समैन का काम करते थे। वह अपनी पत्नी सीमा और दो बेटों पिंटू व अंकुर के साथ रहते थे। शनिवार की रात प्रमोद अपने मकान की ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे, तभी पास के कमरे में रहने वाले भतीजे विवेक ने उन्हें आवाज दी। जैसे ही प्रमोद कमरे से बाहर आए, विवेक ने तमंचे से उन पर गोली दाग दी। गोली उनके पेट में लगी और प्रमोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गोली की आवाज सुनकर पत्नी सीमा और घर के अन्य सदस्य भागकर बाहर आए तो देखा कि प्रमोद खून से लथपथ पड़े थे। परिवार में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर सीओ सिटी पंकज पंत पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों के मुताबिक करीब 15 दिन पहले परिवार का पालतू कुत्ता मर गया था। प्रमोद ने विवेक से उसे नदी किनारे दफनाने में मदद मांगी थी, लेकिन उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसे तब परिवार ने किसी तरह शांत करा दिया था। मृतक के बड़े भाई विनोद ने बताया कि किसी ने यह नहीं सोचा था कि विवेक इस बात को मन में रखेगा और इतनी बड़ी वारदात कर देगा। सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी भतीजे ने घरेलू विवाद के चलते हत्या की है। तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
