रामपुर : कोसी पुल पर मरम्मत कार्य शुरू, वाहनों की आवाजाही बंद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

करीब 10 से 15 दिन तक बाईपास से गुजरेंगे वाहन

रामपुर, अमृत विचार: सोमवार से कोसी रेलवे ओवरब्रिज जीरो प्वाइंट पर मरम्मत का काम शुरू हो गया। जिसके बाद से सारे वाहनों को शहजादनगर बाईपास से गुजारा जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया है। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करीब 10 से 12 दिन तक रूट डायवर्ट रहेगा।

रेलवे क्रासिंग के ऊपर बने कोसी पुल पर सोमवार से मरम्मत कार्य शुरू हो गया। जिसके चलते करीब 10 से 12 दिन तक रूट डायवर्जन लागू हो गया। रोडवेज बसों से लेकर सारे वाहनों  को शहजादनगर बाईपास से शहर के अंदर प्रवेश कराया जा रहा है। इतना नहीं बाइक समेत सभी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है। सुरक्षा के लिहाज से हर मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात कर दिया गया है। ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हो सके। अधिकारी भी सुरक्षा के लिहाज से निरीक्षण कर रहे हैं। टीएसआई नवनीत कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य  के चलते  रूट डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही पुलिस तैनात कर दी है।

 ट्रेनों में बढ़ गई भीड़
कोसी पुल के मरम्मत के चलते सोमवार से रास्ते को बंद कर दिया है। जिस कारण से यात्रियों को काफी परेशानी आ रही है। सारे वाहन बाईपास से गुजरने के कारण अब दैनिक यात्री ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं। जिस कारण से सुबह के समय जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है।  स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। ताकि समय से  ड्यूटी पर पहुंचे सकें।

30 से 45 मिनट का बढ़ गया सफर
रोडवेज बसें से लेकर टाटा मैजिक कारें तक अब शहजादनगर बाइपास से होकर जा रही है। जिससे लोगों का समय काफी खराब हो रहा है। 30 से 45 मिनट का समय अतिरिक्त लग रहा है। इसलिए लोग बसों में कम सफर कर रहे हैं। काफी देर तक बसें रोडवेज  में खड़े होकर सवारी का  इंतजार कर रही है उसके बाद भी उनको सवारियां कम मिल रही है। इससे रोडवेज को नुकसान होगा।

संबंधित समाचार