Karwa Chauth 2025: करवा चौथ आज, शुभ सिद्धि योग के साथ मनाये त्योहार... सज गई दुकानें
लखनऊ, अमृत विचारः कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्तूबर को रात्रि 2:49 बजे से शुरु होकर 10 अक्तूबर को रात्रि 12:24 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार करवाचौथ व्रत 10 अक्तूबर को रखा जाएगा। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल के अनुसार इस बार करवा चौथ पर सिद्धि योग बन रहा है, जो पूजा-पाठ के लिए अत्यंत शुभ है। साथ ही चंद्रमा का गोचर अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेगा, जिससे यह दिन सुहागिनों के लिए विशेष फलदायी होगा। गुरु और शुक्र ग्रह भी इस बार अस्त नहीं हैं, जो व्रत को और अधिक शुभ बनाता है।
6.png)
पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:43 से 6:57 बजे तक है। इस मुहुर्त में नवविवाहित महिलाएं शादी का जोड़ा पहनकर सोलह श्रृंगार करेंगी और प्रदोष काल में शिव-पार्वती, गणेश व कार्तिकेय की पूजा करेंगी। हाथों में मेहंदी लगाना और श्रृंगार सामग्री अर्पित करना विशेष फलदायक माना गया है। व्रत रखने वाली स्त्रियां सुबह स्नान कर संकल्प लेंगी और रात में चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण करेंगी। चंद्रोदय का समय लखनऊ में शाम 8:02 बजे रहेगा।
करवा चौथ की खरीदारी और शृंगार कराने के लिए गुरुवार को बाजरों में भीड़ रही। अमीनाबाद, हजरतगंज, आलमबाग, इंदिरानगर, गोमतीनगर जैसे बाजारों में दोपहर से देर रात खरीदारी चलती रही। ऐशबाग रामलीला मैदान के सामने लगी दुकानों पर खील, चूरा, गट्टा की दुकानों पर भी भीड़ रही।
7.png)
नाका बाजार और यहियागंज, रकाबगंज में महिलाएं मिट्टी और पीतल के करवे, चलनी, थाली, नारियल, सिक्की व अन्य पूजन सामग्री खरीदने में व्यस्त रहीं।
6.png)
बाजार में मिट्टी के करवे 35–50 रुपये, पीतल के करवे 200–400 रुपये, थालियां 140–500 रुपये, चलनी 40–120 रुपये, नारियल 30 से 40 रुपये और सींक 10 रुपये में बिकी।
7.png)
सड़कों पर लगी मेंहदी की दुकानें, अपनी बारी की करती रहीं प्रतीक्षा
मेंहदी की दुकानें आज सड़कों और फुटपाथों पर लगी देखी गईं। बड़ी संख्या में महिलाएं कलाकारों से मेंहदी लगवाती रहीं तो कई ऐसी थी जो सड़कों पर बैठकर अपने नंबर की प्रतीक्षा करती रहीं।
7.png)
बाजारों, गली-मोहल्लों में मेंहदी लगवाने वाली महिलाओं से रातभर रौनक रही।
