जमीनी विवाद में ग्राम प्रधान के भाई की हत्या... कुशीनगर में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रास्ते के पुराने विवाद को लेकर ग्राम प्रधान के भाई की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और गोसाईं पट्टी गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। 

पुलिस के अनुसार कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गोसाईं पट्टी गांव में लंबे समय से रास्ते पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद चला आ रहा था। शुक्रवार की सुबह रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। 

पुलिस के मुताबिक ग्राम प्रधान शंभू यादव के छोटे भाई भोला यादव (52) की दूसरे पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। तमकुहीराज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राकेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सुनील कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। कुछ लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में सीओ राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान के भाई की हत्या के बाद पूरे गांव में तनाव बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़े : 

दीपोत्सव 2025: लक्ष्मण किला घाट पहली बार बना दीपोत्सव के आकर्षण का केंद्र, बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

1962 नंबर मिलाएं, एमवीयू करेगी कृत्रिम गर्भाधान... मोबाइल वेटरनरी यूनिट आएगी पशुपालकों के द्वार
Ayodhya News: सीएम योगी ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण... प्रशासन के अफसरों के साथ करेंगे बैठक, लेंगे जानकारी
ओबीसी युवाओं के लिए मौका-ए-दमदार: फ्री O-लेवल & CCC कंप्यूटर कोर्स की बंपर स्कीम लौट आई!, देखें पूरी Detail
यूपी में ज़ूनोटिक बीमारियों पर लगेगा लगाम: पशुपालन विभाग और अमेरिकी संस्था Jhpiego के बीच मेगा MoU, वन हेल्थ को मिलेगा बल!
कृषि क्षेत्र से एक ट्रिलियन यूएस डॉलर के योगदान का रोडमैप तैयार... कृषि मंत्री ने रखी बेस्ट प्रेक्टिस एवं विजन डॉक्यूमेंटेशन गोष्ठी में विकास की रूपरेखा