बाराबंकी : 88 हजार का मिलावटी घी सीज, 270 किलो दूषित खाद्य सामग्री नष्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जिलेभर में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी

बाराबंकी, अमृत विचार। दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैय्या दूज के मद्देनजर जिले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पाण्डेय के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कुल 6 नमूने लिए गए और 138 किलो मिलावटी घी अनुमानित कीमत 88,000 सीज किया गया।

अभियान के दौरान नवाबगंज, देवा, सतरिख, दारापुर, सिद्धौर और कुर्सी क्षेत्र में कार्रवाई की गई। कुर्सी चौराहे से अस्वच्छ अवस्था में संकलित 200 लीटर दूध और खराब गुणवत्ता की 20 किलो पनीर एवं देवा मेला क्षेत्र से 50 लीटर बासी जूस मौके पर नष्ट कराया गया। डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभाग ने 5 प्रतिष्ठानों को सुधार के लिये नोटिस भी जारी किया है। सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, सलिल कुमार, भगौती प्रसाद, डॉ. अंकिता यादव, पल्लवी तिवारी, अनुराधा और अर्शी फारूकी शामिल रहे।

संबंधित समाचार