अयोध्या के व्यापारी भी तैयार... प्रतिष्ठानों पर जलाएंगे दीप, झांकियों पर करेंगे पुष्प वर्षा
अयोध्या, अमृत विचार। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या दीपोत्सव-2025 में अयोध्या के व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठानों, दुकानों और बाजारों पर हजारों दीप जलाकर शहर को रोशन करने की तैयारी की है। यही नहीं साकेत महाविद्यालय से निकलने वाली झांकियों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा करने की भी तैयारी है। इसके साथ ही झांकियों में प्रस्तुति देने वाले कलाकार व दर्शनार्थियों को जलपान कराने की भी व्यवस्था की जा रही है।
कुल मिलाकर 50 हजार से अधिक दीप व्यापारियों द्वारा जलाए जाने की योजना है। इसके लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अयोध्या धाम के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री नंदलाल गु़प्त, अचल गुप्त, विनोद श्रीवास्तव, श्याम सुंदर कसेरा, अश्विनी गुप्ता, अनिल मौर्यों समेत अन्य व्यापारियों की टीम लगी हुई है।
उत्सव की भव्यता बढ़ाने में व्यापारी भी देंगे योगदान
रामपथ पर निषादराज चौराहे से लता चौक तक सड़क के दोनों ओर दुकानों, फुटपाथों व डिवाइडर पर 50 हजार से ज्यादा दीप जलाने की तैयारी की गई है। प्रमुख स्थान जैसे श्रीराम अस्पताल, हनुमानगढ़ी चौराहा, श्रृंगार हाट, तुलसी उद्यान आदि पर झांकियों का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया जाएगा। ताकि उत्सव की भव्यता और बढ़े।-पंकज गुप्ता, अध्यक्ष, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अयोध्या धाम।
प्रत्येक दुकानदार जलाएंगे 100 से 200 दीप
प्रत्येक दुकानदार 100 से 200 दीप जलाएंगे। साथ ही श्रृंगारहाट व नयाघाट पर झांकियों में शामिल कलाकार व दर्शनार्थियों के लिये जलपान शिविर भी लगाने की तैयारी है। इसके लिए टीमें बनाई जा रही है।-नंदलाल गुप्ता, महामंत्री उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अयोध्या धाम
