छठ महापर्व की धूमधाम: व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया पहला अर्घ्य, घाट पर लगा श्रद्धालुओं का ताता 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

देवरिया। लोक आस्था का महापर्व छठ पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को व्रती लोगों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया। देवरिया जिले में बरहज के सरयू नदी तट पर, रूद्रपुर तहसील क्षेत्र में राप्ती और गौर्दा नदी तट पर, सलेमपुर तहसील क्षेत्र में गडंक नदी तट पर भाटपार रानी क्षेत्र के गडंक नदी तट पर तथा पोखरों और तालाबों पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रतधारी लोगों ने पहला अर्घ्य दिये। 

जिले में कई दिन पूर्व से ही इसकी तैयारी की जा रही थी। घाट का साफ सफाई के साथ रंग रोगन किया गया था और बेदी को सजाया गया था। मंगलवार को व्रतधारी लोग उगते भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर व्रत तोड़ेंगे और इसी के साथ छठ पूजा का समापन होगा। 

आज व्रतधारी लोग सपरिवार गाजे-बाजे के साथ पूजा की सामग्री लेकर घाट पहुंचे लोग तथा शाम को सूपा में पूजा की सामग्री लेकर व्रतधारी पानी में उतरकर पश्चिम दिशा में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य की पूजा किये। इस दौरान महिलाओं ने छठी मैया के गीत गाये। इस दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। 

ये भी पढ़े :

यूपी के Fatehpur में कार पर पलटा ट्रक दो की मौत ... शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 

 

 

 

संबंधित समाचार